एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मारवाड़ी सम्मेलन तथा माड़वादी युवा मंच बेरमो की ओर से एक अप्रैल को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन स्मृति भवन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स बेरमो के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि मारवाड़ी समाज हिंदू, हिंदी और हिंदुस्तान की बेहतरी के लिए शुरू से ही प्रयासरत रहा है। चाहे वह मुगल काल हो, चाहे अंग्रेजों का शासन काल। मारवाड़ी समाज ने एक संरक्षक का काम हमेशा किया है।
उन्होंने कहा कि इस समाज द्वारा अकसर जनहित का कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक रूप से जरूरतमंदो को लाभ पहुंचाने का काम किया जाता रहा है। उन्होंने इसके लिए बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि फुसरो क्षेत्र के रहिवासियों को संगठन से काफी उम्मीदें हैं।
इस रक्तदान शिविर में के एम मेमोरियल अस्पताल चास के डॉ राजेंद्र सिंह के टीम द्वारा ब्लड संग्रह किया गया। मौके पर सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका सहित दिलीप गोयल, नेमीचंद गोयल, चंदू अग्रवाल, सरवन अग्रवाल, मुरारी बधालका, राजेंद्र अग्रवाल सहित दर्जनो महिला- पुरूष उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्र में प्रचार कर अधिक से अधिक रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान कर पुण्य का भागी बनने की अपील की गई।
101 total views, 1 views today