मुंबई। भोपाल-मुंबई की एयर इंडिया फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने खाने में कॉकरोच निकलने की शिकायत की है। यात्री का दावा है कि उसे फ्लाइट में जो खाने के लिए दिया गया, उसमें कॉकरोच निकला। उसने केबिन क्रू से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कीं और फिर मुंबई पहुंचकर अधिकारियों से इसकी शिकायत दर्ज कराई।
रोहित राज सिंह चौहान ने बताया कि वह एयर इंडिया की एआई-634 फ्लाइट में सफर कर रहा था। भोपाल से फ्लाइट उड़ी और थोड़ी देर में उसे खाने के लिए उसे इडली-सांभर वड़ा दिया गया। रोहित ने बताया, ‘जैसे ही मैंने सांभर का पैकेट खोला तो उसमें कॉकरोच पड़ा था। मैंने केबिन क्रू से इसकी शिकायत की, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया। जब उन लोगों ने मेरी नहीं सुनी तो मैंने उस कॉकरोच पड़े खाने की तस्वीरें ले लीं।’
रोहित ने बताया कि उन्होंने कॉकरोच पड़े सांभर अन्य यात्रियों को न देने को भी कहा लेकिन उनकी केबिन क्रू ने नहीं सुनी। आखिरकार मुंबई में फ्लाइट से उतरने के बाद सबसे पहले उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारियों से शिकायत की। हालांकि एयर इंडिया के मैनेजर राजेंद्र मल्होत्री ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।
363 total views, 1 views today