प्रहरी संवाददाता/मुंबई। ऊर्जावान और गतिशील छात्रों श्री बालाजी इंटरनेशनल स्कूल के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में अपना जौहर दिखाया। मलाड पश्चिम के इस स्कूल में दो दिवसीय समारोह में पहले दिन की थीम ‘वन वर्ल्ड, वन ड्रीम’ और दूसरे दिन थी इस समारोह का आगाज छात्रों ने परेड के साथ स्कूल बैंड बजाकर अतिथियों का स्वागत के साथ किया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि व प्रबंध ट्रस्टी अशोक गुप्ता और अक्षत गुप्ता थे। अतिथियों के स्वागत प्रिंसिपल डॉ. पूजा श्रृंगारपुरे और समन्वयकों ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल के नेतृत्व में स्वागत गीत, प्रार्थना के साथ किया गया। जोकि शांति और सद्भाव का प्रतिक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह में शैक्षणिक, खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट छात्रों की उपलब्धियों पर पुरस्कार वितरण किया गया। युवा कलाकारों ने विभिन्न देशों की सुंदर नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करते हुए अपने ऊर्जावान और गतिशील नृत्य से मंच पर धूम मचा दी। यहां के छात्रों ने वाल्ट्ज, फ्लेमेंको, गोंधल, सांबा, भांगड़ा और अर्ध-शास्त्रीय नृत्य रूपों का प्रदर्शन कर ट्रस्टियों सहित अभिभावकों मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर छात्रों ने मराठी में ‘पाल चिकतली’ नाटक का मंचन कर अंधविश्वास और रूढ़िवादी विचारों पर अंकुश लगाने के लिए प्रेरित किया। वहीं हिंदी में महिला सशक्तिकरण के बारे में संदेश भी दिया।
श्री बालाजी इंटरनेशनल स्कूल के प्री-प्राइमरी और प्राइमरी सेक्शन ने अपना वार्षिक उत्सव मनाया। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन का विषय ‘जीवन के चरण’ था और छात्रों ने जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। छात्रों ने रंग-बिरंगे और चमकदार परिधानों में अद्भुत लग रहे थे और उन्होंने अपने ऊर्जावान और अनोखे नृत्य से मंच पर खूब धमाल मचाया।
Tegs: #Two-day-annual-function-concluded-at-shri-balaji-international-school
84 total views, 1 views today