ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसी) के प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन से उनके रांची स्थित कार्यालय मे तेनुघाट के समाजसेवी सुभाष कटरियार और मुकेश कुमार द्वारा औपचारिक भेंट की गई।
मुलाकात के दौरान जेटीडीसी प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि कई वर्षों से तेनुघाट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बातें चल रही है। उन्होंने बताया कि तेनुघाट में पर्यटन स्थल के क्षेत्र में विकसित करने के लिए पर्याप्त संभावना है, जो विकसित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि तेनुघाट प्राकृतिक की गोद में बसा हुआ क्षेत्र है। चारों ओर से हरियाली और पहाड़ पर्वत के बीच में बना अर्थ डैम है। जिसके कारण यहां खूबसूरत प्राकृति का मनोरम दृश्य दिखता है। मेरा प्रयास रहेगा की तेनुघाट को पर्यटक स्थल के रूप में जल्द से जल्द विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारी से मिल कर सकारात्मक पहल हो, इसके लिए मेरा प्रयास रहेगा।
जेटीडीसी प्रबंध निदेशक ने कहा कि तेनुघाट के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने का अधिक संभावना हैं। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से ललपनिया लुगु बुरु, दामोदर नदी स्थित हाथिया पत्थर को भी शामिल कर विकसित किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में वैश्विक स्तर के अनेकों पर्यटन स्थल हैं।
झारखंड सरकार तथा पर्यटन विभाग इस ओर निरंतर प्रयास कर रही है। मेरी पहली प्रथामिकता होगी कि उन सभी प्रगतिशील कार्यों और नये पर्यटन स्थलों का चयन कर विकसित करने एवं निगम को कैसे लाभ हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
रंजन ने कहा कि तेनुघाट में संभावना अधिक है। मैंने स्वयं वहां एसडीएम के पद पर कार्यरत रहते हुए महसूस किया हूं। हाथिया पत्थर धार्मिक स्थल है। वहां बेरमो के रहिवासियों का भरपूर आस्था है। आप सबों के सुझावों पर विभाग विचार करेगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बोकारो के जेटीडीसी से स्थलों का निरीक्षण कराऊंगा।
136 total views, 2 views today