ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के पतकी पंचायत के आदिवासी टोला में बाहा समिति द्वारा 31 मार्च को सरहुल पर्व मनाया गया। सरहुल में मुख्य अतिथि के रूप में गोमियां के पूर्व विधायक सह ओबीसी पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र महतो पहुंचे।
इस अवसर पर ओबीसी पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र महतो ने कहा कि पूरे देश में सांस्कृतिक और प्राकृति का सुरक्षा मूल रूप से आदिवासी समाज द्वारा ही किया जा रहा है। इसमें कहीं कोई संशय नहीं है कि प्रकृति और संस्कृति आदिवासी समाज द्वारा संरक्षित की गई है।
उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक राजनीतिक पार्टी द्वारा लुगू बुरू घंटाबाड़ी में हाइडल प्रोजेक्ट निर्माण कर प्राकृतिक से छेड़छाड़ किया जा रहा था, जिसको वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा रोका गया। उन्होंने उपस्थित सभी जनों को सरहुल पर्व के अवसर पर बधाई और शुभकामना दिया।
मौके पर नाइक बाबा गुलाब टुड्डू, प्रेमचंद मांझी, जय नाथ बेसरा, पेटरवार प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश महतो, प्रकाश महतो, उप मुखिया मधुसूदन साव, उमा चरण रजवार, रुस्तम अंसारी, रामचंद्र मरांडी, बहादुर नायक, पवन ठाकुर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
127 total views, 1 views today