अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के दोन्दलों में बीते 30 मार्च की रात्रि जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिला है। जंगली हाथियों ने यहां किसान की सब्जी की फसल को पुरी तरह तहस कर दिया।
बताया जाता है कि बिते रात्रि जंगली हाथियों का झुण्ड जंगल से निकल कर गांव की ओर आ गया, जिसमें बसरिया रहिवासी सरजु महतो के खेत में चारदिवारी को तोड़कर खेत में लगे लहसुन, बैगन, प्याज सहित अन्य फसल को बर्बाद कर दिया। घटना के बाद पीड़ित किसान ने स्थानीय प्रतिनिधियो को इसकी जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि पिछले एक वर्ष से इस क्षेत्र के किसानों के लिए जंगली हाथियों ने जीना मुहाल कर दिया गया है। हाथियों का झुण्ड कभी भी गांव की ओर पहुंच जाता है और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाता है। यहीं नही, कभी कभी गांव के गली मोहल्ले तक पहुंच जाता है, जिससे रहिवासियों में भय का महौल बना रहता है।
67 total views, 2 views today