आरसीएफ पुलिस वरिष्ठ अधिकारी कृष्णा पवार से मिले पंकज छेड़ा!

नशेड़ियों के खिलाफ अभियान तेज करने की मांग, नशीले पदार्थों के सौदागरों में हड़कंप

मुश्ताक खान/मुंबई। आरसीएफ पुलिस के सराहनीय कार्यों के देखते हुए हेमंत ऑटोमोबाइल्स सर्विस के मालिक पंकज हिरजी छेड़ा ने वरिष्ठ अधिकारी केदारी कृष्णा पवार से सदिच्छा भेंट की। इस अवसर पर छेड़ा ने वरिष्ठ अधिकारी को पुष्पगुच्छ देते हुए उनके कार्यों की जमकर सराहना की।

इस भेंट में पंकज छेड़ा खुद को नहीं रोक पाए और वरिष्ठ अधिकारी पवार द्वारा चलाए गए नशा विरोधी अभियान की सराहना की, साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे की लत पर अपनी चिंता व्यक्त की। बता दें करीब दो सप्ताह से आरसीएफ पुलिस द्वारा लगातार नशीले पदार्थों के सौदागरों और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान में स्थानीय गैर सरकारी संस्थाएं (एनजीओ) और नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हेमंत ऑटोमोबाइल्स सर्विस के मालिक पंकज हिरजी छेड़ा के आलावा सामाजिक संस्था हाउस ऑफ फ्रीडम की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती मनीषा गायकवाड और सेवानिवृत्त एपीआई काउंसलर बबन सनप ने भी आरसीएफ पुलिस के सराहनीय कार्यों की सराहना करते हुए नशा मुक्ति अभियान से जुड़ गई है।

इसके तहत आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में स्थित म्हाडा कॉलोनी जे प्लॉट, बिल्डिंग नंबर 12 से 16 भारत नगर आदि इलाकों में भयंकर रूप से नशीले पदार्थों के सौदागरों और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके आलावा इस परिसर के वाशीनाका, मुकुंद नगर, माहुल के म्हाडा कॉलोनी, गडकरी खान, विष्णु नगर आदि इलाकों में भी लगातार कार्रवाई जारी है।

पुलिसिया कार्रवाई से नशीले पदार्थों के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी तरफ नशाखोरों की भी धार पकड़ जारी है। इसके लिए आरसीएफ पुलिस स्टेशन का एटीसी, गुंडा विभाग और डिटैक्शन के अधिकारी और उनके सहायक कभी वर्दी में तो कभी सादे कपड़ों में रेकी करते दिखाई देते हैं। वरिष्ठ अधिकारी केदारी कृष्णा पवार ने आम व् खास लोगों से आव्हान किया है कि नशीले पदार्थों के सौदागरों या नशेड़ियों की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों पर टॉरिट कार्रवाई की जाएगी।

Tegs: #Pankaj-chheda-met-senior-rcf-police-officer-krishna-pawar

 108 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *