प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। बीते दिनों पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु-मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान में झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल मेम्बर का चुनाव किया गया।
जानकारी के अनुसार इस चुनाव में मेघाहातुबुरु से सहायक महाप्रबंधक (सर्वे) अवधेश सिंह, सहायक महाप्रबंधक (एफएंडए) मोहन कुमार, उप प्रबंधक (खान) प्रकाश कुमार गुप्ता, किरीबुरु से सहायक महाप्रबंधक (सिविल) उदय भान सिंह राठौर, सहायक महाप्रबंधक (मिनरल्स) अनिल कुमार एवं एसीएमओ (एमएंडएचएस) डॉ मनोज कुमार को सर्व सम्मति से झारखण्ड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल सदस्य के रुप में चुना गया।
बताया जाता है कि सेल एग्जक्युटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के आह्वान पर जितने भी इस्पात मंत्रालय के अधीन पीएसयू है, वहाँ के युनिट में ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव अप्रैल तक कराने का निर्देश दिया गया है। इसलिए बोकारो इस्पात संयंत्र के झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव समय से करा लेने का निर्देश जारी किया गया था।
झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के कुल 11 काउंसिल मेम्बर है। जिसमें किरिबुरु, मेघाहातुबुरु एवं गुआ से 3-3, चिरिया/मनोहरपुर और भवनाथपुर से 1-1 काउंसिल मेम्बर है। पूर्व में भवनाथपुर और चिरिया/मनोहरपुर से एक-एक काउंसिल मेम्बर नोमिनेट हो चुके है। अब किरिबुरु और मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान से भी कुल 6 काउंसिल मेम्बर का चयन कर लिया गया है।
झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष सह बीएसओए के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह (सहायक महाप्रबंधक, खान सर्वेक्षण, मेघाहातुबुरु) एवं सचिव उदय भान सिंह राठौर हैं।
90 total views, 2 views today