सीवान। बिहार के सीवान जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे यहां हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा, “मोहम्मद युसूफ को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर गांव में गोली मारी गई।
युसूफ को शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी। “झा ने कहा कि हमलावरों ने युसूफ के सीने में गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।” युसूफ शहाबुद्दीन के बेटे और चचेरे भाई मोहम्मद ओसामा का करीबी था। घटना के बाद शहाबुद्दीन के समर्थन ग्रामीणों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया और कार्रवाई की मांग की। शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।
466 total views, 2 views today