गोमियां के दो लॉज से चार पुरुष व् दो महिला से पुलिस कर रही है पूछताछ

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस क्षेत्र में संचालित विभिन्न होटलों, लॉज तथा गेस्ट हाउस में कड़ी नजर बनाये है। इसी क्रम में की गयी जांच में पुलिस लॉज व् गेस्ट हाउस के संदिग्ध चार पुरुष व् दो महिला से गहन पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार गोमियां के दो लॉज में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। गोमियां थाना प्रभारी द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि गोमियां मोड़ स्थित राजस्थान गेस्ट हाउस से पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।

बताया जाता है कि बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दूसरे दिन 29 मार्च को पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कई होटलों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली और रजिस्टर को खंगाला। पुलिस द्वारा इस दौरान राजस्थान गेस्ट हाउस, राहुल लॉज आदि की तलाशी ली गई।

इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के होटलों एवं अन्य जगहों में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान गेस्ट हाउस में अलग अलग कमरों की जांच की गई, जहां अलग अलग कमरों में ठहरे चार पुरुष एवं दो महिलाओं से पूछताछ किया जा रहा है।

कहा कि जांच के बाद हीं कुछ बताया जा सकता है। बताया कि सभी होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि होटल में अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगा लें और रजिस्टर को अपडेट रखें। होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड का फोटो कापी जमा ले लें।

जांच अभियान में गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, महिला थाना बेरमो के प्रभारी सुमन कुमारी, अवर निरीक्षक अभिषेक किशोर व विमल शर्मा, सअनि संजय मंडल, सअनि दिलीप दास सहित सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।

 675 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *