मैथानटुंगरी में रामायण के साथ श्रीराम चरित मानस पाठ की शुरुआत

रात्रि में शिव-पार्वती विवाह प्रसंग पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन

ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मैथानटुंगरी स्थित धर्मस्थल पर 29 मार्च को प्रातः श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण पाठ की विधिवत शुरुआत की गयी।यहां श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण पाठ के आयोजन का 27वां अधिवेशन प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम महायज्ञ के संस्थापक आचार्य गौरबाबा ने मानस समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्थानीय मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों के हाथो वस्त्र संकल्प वरण कराकर मंचासिन व्यास आचार्य अनिल पाठक को सम्मानित किया। साथ हीं अमित पाठक, बलदेव शरण, आनंद पंडित, आचार्य गौरबाब, रामपद, राजकुमार, शिवकुमार, राजेश चटर्जी आदि पूजारी को सम्मानित किया गया।

मौके पर अध्यक्ष श्यामलाल सिंह उर्फ शंकर, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पवन नायक, कन्हैया लाल नायक, संतोष नायक, कुंवर सिंह, पवन कमार, राघव साव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे। पाठकी दीर्घा में युवक, युवतियां सहित 53 पाठकी व्यास अनिल पाठक के सानिध्य में लयबद्ध रामायण पाठ को दुहरा रहे थे।

जानकारी के अनुसार श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण पाठ के प्रथम रात्रि प्रवचन के स्थान पर मानस के भगवान शिव-पार्वती विवाह प्रसंग पर रात्रि जागरण बतौर बोकारो जिले के विख्यात खोरठा भजन सम्राट हेमंत दुबे एवं टीम द्वारा रंगारंग व् आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यहां आमंत्रित प्रतिनिधि भाजपा के लक्ष्मण नायक पधारे थे।मास्टर संजय मिश्रा एवं संतोष नायक के नेतृत्व में कई झांकियों को काफी सराहा गया।

शिव विवाह कार्यक्रम के दौरान आचार्य दुबे ने खोरठा, हिंदी, बंगला आदि भाषा में भजन प्रस्तुत कर उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को लेकर समिति की ओर से सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखा गया।

 131 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *