पालघर। पालघर जिले के डहाणू, तलासरी तहसील में शुक्रवार को एक के बाद एक आये 6 भूकंप के झटके से धुंधलवाड़ी, झाई, बोर्डी, डहाणू, धाकटी डहाणू, दापचरी व आस पास के गांव के लोग दहल गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3, 3.5, 3.0, 4.1, 3.6 व 3.5 मापी गई है। करीब 3 महीने में इस क्षेत्र में भूकंप के 15 झटके आ चुके हैं, जो गांव वालों का कहना है कि अभी तक हम लोगों ने भूकंप के झटके सहे हैं जो रिएक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हुआ है।
वही गांव वालों में दहशत का माहौल है। रात भर लोग इस डर से नहीं सो पा रहे हैं कि भूकंप आने से कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। इस क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बार-बार आ रहे भूकंप के झटके रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण लोगों के घरों की दीवारों में दरारे पड़ गई हैं। कड़ाके की पड़ रही ठंडी में बहुत सारे लोग अपने परिवार के साथ घर के बाहर मैदानों में सोकर रात गुजारने के लिए मजबूर हैं।
655 total views, 3 views today