सीमराकुल्ही में होली मिलन समारोह का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के मंत्री बेबी देवी द्वारा 25 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हजारों की संख्या में मंत्री समर्थक उपस्थित होकर जमकर होली का लुफ्त उठाया। दिनभर होली मिलन कार्यक्रम चलता रहा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के चिरूडीह सीमरा कुल्ही स्थित मंत्री बेबी के गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। सीमरा कुल्ही स्थित ग्राम सभा भवन परिसर में आयोजित समारोह का नेतृत्व मंत्री पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो कर रहे थे।
इस अवसर पर उपस्थित हजारों समर्थकों के मनपसंद स्वादिष्ट मिष्ठान, भोजन सहित तमाम सामग्री उपलब्ध कराया गया था। सभी मंत्री पुत्र को ग़ुलाल लगाकर आशीर्वाद दे तथा ले रहे थे। साथ ही होली की बधाई दे रहे थे।
इस अवसर पर मंत्री पुत्र राजू महतो ने एक भेंट में कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के बीते वर्ष निधन के बाद उनकी इच्छा इस वर्ष होली नहीं मनाने की थी, परन्तु समर्थकों की इच्छा का सम्मान करते हुए उनके द्वारा होली मिलन कार्यक्रम बहुत ही कम समय में तय किया गया था। बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर झामुमो नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद महतो, नावाडीह प्रखंड उप सचिव गजाधर महतो, नावाडीह प्रखंड संयुक्त सचिव वीरेंद्र महतो, प्रखंड सरना समिति अध्यक्ष भोला मरांडी, वरिष्ठ नेता कैलाश महतो, बिरनी पंचायत के मुखिया जयंत महतो, पंचायत कोषाध्यक्ष दीपक रवानी, पेंक के पंचायत समिति सदस्य गुरु प्रसाद पटेल, झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र महतो के अलावा सैकड़ो मंत्री समर्थक व् झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
174 total views, 2 views today