एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। डम्फा-ढ़ोल-मजीरा के थाप पर परम्परागत होली गाकर 24 मार्च को समस्तीपुर शहर के माधुरी चौक पर होली मिलन समारोह मनाया गया।
इस दौरान ढ़ोलक, झाल-करताल, डम्फा के थाप पर एक से बढ़कर एक परम्परागत होली गीत यथा होली आई रे कन्हाई, सैंया अभागा न जागा नकभेसर कागा ले भागा, अखियां भईले लाल एक नींद सुते द बलमुआ आदि गाकर उपस्थित रहिवासियों को झूमने को विवश कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की बधाई दी। मौके पर कांग्रेस के डोमन राय, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा के शत्रुघ्न राय पंजी, राजद के राम विनोद पासवान, माकपा के रघुनाथ राय, राम नारायण शर्मा, परमानंद मिश्र, सुशील राय, उपेंद्र नाथ तिवारी, कृष्ण कुमार राय, सुरेंद्र राय, सत्यनारायण साह, शिवशंकर व्यास, डॉ मनोज कुमार, अमोद कुमार चौधरी, लालाबाबू राय आदि उपस्थित थे।
103 total views, 2 views today