एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड): महिंद्रा ट्रक एवं बस डिविजन की आई सी वी रेंज की गाड़ी फ़्यूरिओ की देशव्यापी लॉन्चिंग के तहत बीते 29 जनवरी को रांची जोन के अधिकृत डीलर नेक्स्ट्रा मोटर्स नगड़ी में केक काट कर लॉन्चिंग किया गया।
इस अवसर पर डीलर नेक्सट्रा मोटर्स के जनरल मैनेजर ब्रिजेश सिंह ने उक्त गाड़ी के बारे में बताते हुए कहा कि महिंद्रा की यह गाड़ी 9 से 15 टन तक तक का भार ढोने की क्षमता का है। तथा यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। महिन्द्रा ट्रक एंड बस डिवीजन की यह नई पेशकश फ़्यूरिओ अपने रेंज में कम मेंटेनेंस के साथ अधिक माइलेज देते हुए अधिक से अधिक मुनाफा देने वाला वाहन साबित होगा। साथ ही यह वाहन फुल स्मार्ट स्विच के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
डीलर ने बताया कि यह गाड़ी अधिक माइलेज नही तो ट्रक वापस की गारंटी के साथ ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। साथ ही ग्राहकों को फ़्यूरिओ रेंज की गाड़ियों में 5 साल तक या फिर 5 लाख किलोमीटर तक की वारन्टी दी जा रही है। इसकी डिजाइनिंग दुनिया की नंबर वन डिजाइन कंपनी पिंइंफरीना के द्वारा की गई है। महिंद्रा ट्रक एंड बस डिविजन की इस श्रेणी का वाहन बाजार में आने से परिवहन जगत में खुशी देखी जा रही है।
विशेष लॉन्चिंग केक कटिंग प्रोग्राम में नेक्सेरा मोटर्स के आर के चौधरी ,ई डी पी विवेक सिन्हा, बिक्री प्रबंधक निशिकांत चौहान, कुणाल सिंह ,भरत भारद्वाज, स्वीटी सिंह, पंकज कुमार सिंह, नीरज कुमार, रमजान अंसारी एवं अविनाश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी नेक्सट्रा मोटर्स नगड़ी रांची के बिक्री प्रबंधक निशिकांत चौहान ने दी।
325 total views, 2 views today