दर्जनों पेटी विदेशी शराब जब्त, विभिन्न ब्रांड का लेवल व् ढ़क्कन बरामद
प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 23 मार्च को सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने गोमिया थाने के सहयोग से थाना के हद में न्यू माइनस कॉलोनी स्वांग में अवैध विदेशी शराब के एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
छापेमारी क्रम में मिनी फैक्ट्री संचालन का मुख्य अभियुक्त पप्पू चौहान टीम को देख मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी पप्पू चौहान के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान टीम ने दर्जनों पेटी विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब एवं विभिन्न ब्रांड के लेवल तथा ढ़क्कन भारी मात्रा में जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति एवं अवर निरीक्षक चंद्रपुरा दीपिका कुमारी आदि शामिल थे। ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
812 total views, 1 views today