राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल स्थित सीटू कार्यालय में 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा तीनो महान स्वतन्त्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन सीटू तथा सीपीएम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीटू के बोकारो जिला सहायक सचिव अख्तर खान ने किया।
मौके पर बतौर मुख्य वक्ता सीटू सह सीपीएम नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि शाहिदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का सपना अभी भी अधूरा है। कहा कि देश तो अंग्रेजो की गुलामी से हटा, लेकिन देश के करोड़ों युवा आज भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। देशी विदेशी कॉरपोरेट्स भारत के राजनीति में हावी है। महगाई चरम पर है।
उन्होंने कहा कि शहीदे भगत सिंह ने जिस आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी को चुमा वह अधूरी है। शहीद भगत सिंह का सपना तार- तार हो रहा है।
कार्यक्रम में सीटू नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर, मनोज पासवान, जनवादी महिला समिति की रेणु दास और मंजू देवी ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजू अंसारी, शहादत अंसारी, बाबूलाल राय, सुधीर कुमार, शिबू तांती, राजू साव, बसंती देवी, किरण देवी, सुनिता देवी आदि उपस्थित थे।
71 total views, 1 views today