गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा 23 मार्च को लोकसभा चुनाव को लेकर 23 मार्च को अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में वैशाली जिला में सक्रिय तमाम राष्ट्रीय व् क्षेत्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मीणा द्वारा वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को निर्वाचन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस संबंध में जिलाधिकारी मीणा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में वैसे 5 मतदान केंद्र, जहां मतदाताओं की संख्या 1549 या इससे अधिक है। वहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वैशाली लोकतंत्र की जननी है। वे भी अपने स्तर से क्षेत्र के रहिवासियों को जागरूक और प्रेरित करने का प्रयास करें।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, सीपीआई (एमएल) आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे।
229 total views, 2 views today