एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन हिंद मजदूर सभा से संबद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के बोकारो के जनवृत नाइन स्थित प्रधान कार्यालय में 23 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह उपस्थित थे।
होली मिलन समारोह के अवसर पर मजदूर साथियों के साथ-साथ तमाम बोकारो वासियों को संदेश देते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस महापर्व को हमें इसी संदेश के परिदृश्य में मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज इस पावन अवसर पर वे सभी मजदूर साथियों के साथ समस्त बोकारो वासियों से अपील करते हैं कि ऊँच-नीच, अमीर- गरीब, राग -द्वेष की भावना को भूलकर खुले दिल से महापर्व को ऐसे मनायें कि यह दिन सभी के लिए एक मिशाल बन जाए। उक्त जानकारी चंद्रप्रकाश ने दी।
111 total views, 2 views today