संकीर्ण एवं प्रदूषित हो गया है कोनार नदी-माधव लाल सिंह

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने 22 मार्च को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र कोनार नदी तट का दौरा किया। यहां पूर्व मंत्री ने संकीर्ण एवं प्रदूषण हो रहे कोनार नदी को लेकर चिंता व्यक्त किया। कहा कि वे इसे लेकर पर्यावरण विभाग एवं केंद्र सरकार से पत्राचार करेंगे।

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग- गोविन्दपुर कोलियरी उत्खनन विभाग का दौरा किया। दौरे के क्रम मे देखा कि परियोजना द्वारा कोनार नदी में अधिभार (ओबी) गिराने से नदी काफी संकीर्ण होने के साथ ही प्रदुषित भी हो रहा है। पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि कोनार नदी क्षेत्र के रहिवासियों के लिए जीवन दायिनी है।

सीसीएल प्रबंधन द्वारा नदी को प्रदुषित करना और संकीर्ण करना काफी गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि यह मामला काफी वर्षो से चला आ रहा है। जिस पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा सकरात्मक पहल नही किये जाने से नदी का पानी प्रदुषित एवं नदी संकरा हो रहा है, जो बिमारियों को जन्म देने के साथ विलुप्ति के कगार पर है।

उन्होंने कहा इस संबध में बहुत जल्द वे प्रदुषण एवं वन पर्यावरण विभाग झारखंड और केन्द्र सरकार को पत्राचार कर ध्यान आकृष्ट कराएंगे, ताकि कानून सम्मत कार्यवाही हो और नदी को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोनार नदी का दूषित पानी दामोदर नद मे जाकर मिल रहा है, जिसका बड़ी आबादी को प्रभावित कर रहा है। उन्होने कहा कि यह काफी दुखद विषय है। सीसीएल प्रबंधन इस दिशा मे पहल करे, नही तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा।

समाजसेवी कृष्णा निषाद ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की मनमानी और अनदेखी का नतीजा है कि आज कोनार नदी जैसे स्वच्छ और शुद्ध नदी प्रदूषित और बिलुप्त होने के कगार पर है। मौके पर अभय दराद, सुमजंय सिंह, मृत्युंजय सिंह, गौतम कुमार, बिट्टू कुमार, मनोज सिंह, विजय सिंह, नरेन्द्र निषाद, कृष्णा सिंह, मो.मुबारक, मुन्ना सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *