प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ गौरव मंगला ने 22 मार्च को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला के हद में दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार डीएम व् एसपी ने दियारा क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छितरचक गंगापार, प्राथमिक विद्यालय गरीबापट्टी, मध्य विद्यालय अकिलपुर स्थित प्रस्तावित मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम व् एसपी ने यहां पहुंच पथ, मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। साथ ही उक्त मतदान केंद्रों से संबद्ध स्थानीय मतदाताओं से वार्ता कर भेद्य टोलों एवं उनसे मत का प्रयोग करने में होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली। साथ हीं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार अकिलपुर थाना का स्थलीय निरीक्षण कर वहां के आधारभूत सुविधाओं के संबंध में उत्पन्न समस्याओं की जानकारी लेकर डीएम व् एसपी ने समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
143 total views, 1 views today