गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बीते 19 व् 20 मार्च को उत्तर बिहार सहित वैशाली जिले में दोपहर से लेकर रात्रि तक लगातार वर्षा होती रही। जिस वजह से वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर का हाल तो बुरा हुआ ही, हर सड़क पर घुटने भर पानी भर गया।
इस असमय की बारिश ने खासकर वैशाली जिला के हजारों किसानों के खेतों में लहरा रहे गेहूं के फसल को चौपट कर दिया। गेहूं के पौधे जमीन पर गिर गया। जिस वजह से गेहूं की बालियों में दाना पुष्ट नहीं हो पाएगा और वजन भी काम होगा।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में दमदार तंबाकू की खेती की जाती है, जो किसानों की नकद आमदनी का स्रोत है। वह भी असमय में बरसात की वजह से भींग कर पुरी तरह से बर्बाद हो गया है।
इस असमय बारिश ने जिले के लाखो आम और लीची के पौधों में लगे मंजर भी बर्बाद कर दिया है। क्योंकि इस बारिश से मंजर में मधुआ रोग का प्रकोप बढ़ेगा। इस तरह इस असमय की बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया, और उनकी कमर तोड़ दी है।
348 total views, 4 views today