एक्ट्रेस अनीता कँवल ने अपना नया डिज़ाइनर स्टोर बांद्रा में खोला है। इस स्टोर के ओपनिंग पर परिवार के लोग, दोस्त फिल्म और टीवी जगत के कलाकार ख़ास बधाई देने आये। अनीता कँवल ने जिस तरह एक्टिंग में कमाल किया था उसी तरह फैशन में भी कमाल करेंगीं। ओपनिंग पर आये मेहमानों में सूरज थापर, श्रुति उल्फत, मुनीशा खतवानी, मानिनी डे, सुप्रिया पिलगाओंकर, शालिनी ठाकरे, सोनाली सचदेव, दिया सिंह, महेश ठाकुर, फाल्गुनी दवे आदि गणमान्य थे।
519 total views, 2 views today