फुसरो में चेंबर का गठन, आर. उनेश बने अध्यक्ष

चेंबर गठन के बाद बाजार के विकास में आएगी तेजी-ओम प्रकाश अग्रवाल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के दुकानदारों की एक बैठक 19 मार्च को फुसरो के राजेंद्र स्मृति भवन सभागार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल ने की।

बैठक में बेरमो चेंबर का गठन पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से आर. उनेश को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण में ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सचिव और कोषाध्यक्ष सहित 21 कार्यकारिणी सदस्य का गठन जल्द से जल्द करें। बेरमो चेंबर का रजिस्ट्रेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से कराए।

उसके बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराना है। उन्होंने कहा कि व्यवसाइयों के अंदर नेतृत्व भावना का भी विकास जरूरी है। जिससे भविष्य में चेंबर को मजबूती प्रदान कर उद्योग एवं व्यापार को सही तरीके से चलाया जा सके। कहा कि चेंबर के गठन के बाद फुसरो बाजार के विकास में तेजी आएगी।

इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष आर. उनेश ने कहा कि व्यापारियों के हित में काम कर रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि संगठन ही व्यापारियो की शक्ति है। व्यापारियों को एक प्लेटफार्म के नीचे रहकर कार्य करते हुए अपनी शक्ति का एहसास शासन एवं प्रशासन को कराया सकता है।

इस अवसर पर रामावतार केजरीवाल, नेमीचंद गोयल, दिलीप गोयल, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, मोहम्मद रियाज अंसारी, मोहमद रईस मिया, सूरज मित्तल, सुशांत राइका, भोला सोनी, प्रमोद अग्रवाल, दयानंद बरनवाल, छित्तरमल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संतोष मित्तल, एखलाख खान, एस्तियाक अंसारी, मोहमद रफिक, कृष्ण प्रजापति, संतोष श्रीवास्तव, मुदस्सर हुसैन, प्रसेनजीत मुखर्जी, अंजन चटर्जी, सुबोध कुमार सोनी, नवल किशोर, अमित कुमार वर्मा, आदि।

आनंद कुमार सोनी, छित्तरमल बंसल, विक्रम कुमार, सूरज कुमार, आनंद कुमार सोनी, आनंद सोनी, अकीब जावेद, प्रवीण अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, इश्तियाक हुसैन, लाला चंद ठाकुर, चंदन सोनी, चांद आलम, मुकुंद सोनी, विजय प्रजापति, टिंकू कुमार, रियाज अंसारी, टिंकू कुरेशी, अंकित प्रधान, भीम शर्मा, अरविंद कुमार, श्याम कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 108 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *