एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो इस्पात नगर के सिटी पार्क में 17 मार्च को हिंद मजदूर सभा से संबद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के धमन भट्ठी शाखा द्वारा वार्षिक सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज धमन भट्ठी प्रबंधन शोषण और तानाशाही का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि लगातार गिरते इंसेंटिव रिवॉर्ड से कार्यरत मजदूरों में रोष है।
सिंह ने कहा कि एक तरफ कामगारों की सुविधाओं में कटौती, दूसरी तरफ आरएफआईडी की मार से मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा कि धमन भट्ठी समेत संयंत्र का कोई भी मजदूर आरएफआईडी का विरोधी नहीं है, बशर्ते मजदूरों को भी विभिन्न प्रकार के छुट्टी समेत अस्पताल की सारी सुविधाएं वैसी ही मिलनी चाहिए, जिसका अधिकारी लाभ उठा रहे हैं।
महामंत्री सिंह ने कहा कि धमन भट्ठी विभाग में ठेका मजदूरों की हालत तो और भी दयनीय है। हमारी मांग है कि हमें झारखंड सरकार के बीड़ी पत्ता की मिनिमम वेज नहीं केंद्र सरकार का मैक्सिमम वेज चाहिए। उत्पादन सर्वोत्तम तो वेतन भी सर्वोत्तम चाहिए। मगर धमन भट्ठी में तो बीड़ी पत्ता की मजदूरी मिलना भी दुभर है। यदा-कदा मजदूरों को हीं मिनिमम वेज मिल पाता है। आवाज उठाने वाले मजदूरों को जबरन संयंत्र से बाहर निकाल दिया जाता है।
वहीं किसी मजदूर का अगर कार्य के दौरान दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो प्रबंधन के सारे अधिकारी मृत्यु को बीमारी का कारण बताकर मृतक के आश्रित को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर, मृतक के परिजन को प्रताड़ित करने का एक मौका भी नहीं चुकते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ बिना बोर्ड के मंजूरी के ठेका मजदूरों से नियमित मजदूरों के समान स्थाई प्रकृति का कार्य कराया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर कार्य में मृत्यु पर चाहे वजह बीमारी हीं क्यों ना हो मुवावजा और नियोजन के लिए नियमित और ठेका मजदूरों में भेदभाव प्रबंधन का मानसिक दिवालियापन और दोगलापन नहीं है तो क्या है? कहा कि अब याचना नहीं जनहित के इस मुद्दे पर यूनियन शीघ्र हीं उच्च न्यायालय में परिवाद करेंगें और लड़कर अपना अधिकार लेंगें।
सम्मेलन में धमन भट्ठी शाखा कार्यकारिणी के लिए लोकतांत्रिक पद्धति का पालन करते हुए शाखा अध्यक्ष के पद पर विपीन कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार एवं महासचिव के पद पर अंबेडकर का निर्वाचन किया गया। सम्मेलन मे बाकि के कमिटी गठित करने के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से विशेषाधिकार दिया गया। सम्मेलन के अंत में महामंत्री सिंह ने सौहार्द और भाईचारे के त्योहार होली की सभी मजदूर साथियों को शुभकामना देते हुए अपील की कि सुरक्षित, सुंदर और पारस्परिक मेल से शुभ होली का त्योहार मनायें।
सम्मेलन को सिंह के अलावा संघ के संयुक्त महामंत्री आर के सिंह, विपिन सिंह, अंबेडकर, प्रेम कुमार, शशि भूषण, रमेश राय, मनोज ठाकुर, विजय कुमार, एस के सिंह, रामदेव, ललन प्रसाद, मनोज सोनी, अमरदीप, रंजीत, ओमप्रकाश, रमण, दीपक, समीर दत्ता, अभिषेक राज, अरूण कुमार, प्रमोद कुमार देव, गौतम सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया।
143 total views, 2 views today