प्रभावित क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष की लहर
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के अथक प्रयास से अति महत्वाकांक्षी योजना तेनुघाट से पिछरी तक नहर मार्ग की अति जर्जर पथ निर्माण की स्वीकृति 17 मार्च को कैबिनेट में मिल गई है। इससे पूरे क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार तेनु-पिछरी पथ की लंबाई 24.75 किमी तथा चौड़ाई 26.32 फीट है। यह पथ वर्षो से जर्जर हालत में है। क्षेत्र के रहिवासियों द्वारा लगातार इस पथ की मरम्मति की मांग की जा रही थी।विधायक कुमार जयमंगल के प्रयास से अब कहीं जाकर इसमें सफलता मिली है।
इसे लेकर विधायक ने इस महत्वकांक्षी योजना को कैबिनेट में मंजूरी दिए जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पथ-निर्माण मंत्री बसंत सोरेन सहित पथ-निर्माण विभाग के सचिव के प्रति क्षेत्र के निवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि, स्वीकृति उपरांत अब शीघ्र हीं इस पथ का निर्माण शुरू होना है। उक्त आशय की जानकारी 17 मार्च को विधायक कुमार जयमंगल के कार्यालय सचिव अभय कुमार ठाकुर ने जगत प्रहरी को दी है।
474 total views, 1 views today