विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने 17 मार्च को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से मिलकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूर्व मंत्री से समर्थन मांगा।
बोकारो जिला के हद में गोमियां के पूर्व विधायक व् राज्य के पूर्व मंत्री के साड़म स्थित आवास में टाइगर जयराम महतो आशीर्वाद लेने को पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री से औपचारिक मुलाकात करते हुए महतो ने कहा कि झारखंड के पुरोधा अभिभावक स्वरूप पूर्व मंत्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में झारखंड की जो स्थिति है। नवयुवकों का जो मुझसे उम्मीद है।
इस उम्मीद को बरकरार रखने के लिए अभिभावकों का आशीर्वाद लेना जरूरी है। जेबीकेएसएस अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में आने की मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी, किंतु जो परिवेश है इस कारण मुझे राजनीति में आना पड़ा। कहा कि अभी भी रास्ते में बहुत सारी रुकावटें है। इन रूकावटों को बड़ो के आशीर्वाद से ही पार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति के सफर में मैं अभी बच्चा हूं। एक बच्चे को बहुत सारी उंगलियां पकड़ कर बाधा पार करनी होती है, इसलिए आशीर्वाद लेने आया हूं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। लोकसभा चुनाव का आगाज भी हो चुका है। उन्होंने महतो को आश्वासन देते हुए कहा कि वे नॉमिनेशन कराए और जनता की सेवा करते रहें।
मौके पर जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल, मुखिया महादेव महतो, पंसस सैफ अली, रोहित यादव, मो. वारिश, प्रदीप रवानी, आदित्य पांडेय, रोहित ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, आकाश रवानी, अंकुश भंडारी, बासु यादव, ललित यादव सहित सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
418 total views, 1 views today