मुकुंद नगर में पुलिस -पब्लिक मीटिंग संपन्न

आदर्श आचार संहिता के कारण सख्त हुई आरसीएफ पुलिस

मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में आरसीएफ पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने 200 से अधिक जवानों के साथ क्षेत्र में जोरदार रोड मार्च का प्रदर्शन किया था। रोड मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन -शांति और कानून व्यवस्था को बनाये रखना है।

हालांकि इस रोड मार्च के बहाने पुलिस ने असामाजिक तत्वों को यह भी संकेत दिया की त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार के अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता लागू हो चूका है। यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है।

लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में है, जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य में लागू होती है। इसे देखते हुए आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी केदारी कृष्ण पवार ने वाशीनाका क्षेत्र के मुकुंद नगर और राहुल नगर में पुलिस -पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया।

खबर के मुताबिक पुलिस – पब्लिक मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी ने वाशीनाका परिसर के मुकुंद नगर के रहिवासियों की समस्याओं को सुना और संभावित मामलों का समाधान मीटिंग के दौरान ही कर दिया। इस मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी पवार ने काफी सख्त लहजे में मादक पदार्थों के तस्करों सहित उसके सेवन करने वालों को भी चेतावनी दी है।

बताया जाता है कि इस मीटिंग से पूर्व वरिष्ठ अधिकारी केदारी पवार के मार्गदर्शन में नशाखोरों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया था। उक्त अभियान में आधा दर्जन से अधिक नए नशेड़ियों को पुलिस ने पकड़ा इनमें अधिकांश स्कूल और कॉलेज के छात्र थे। पुलिस ने नशेड़ी छात्रों को पहली बार सुधरने का मौका दिया है।

जबकि अन्य कई नशा खोरों पर पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। इसके अलावा मुकुंद नगर में गटर और सड़क निर्माण कार्यों के कारण पार्किंग की समस्याओं पर लोगों से राय मांगी है। क्योंकि करीब तीन महीनों से चल रहे गटर और सड़क निर्माण के कारण यहां की जनता को पार्किंग की समस्या हो गई है। वहीं मौजूदा समय में आपात स्थिति से निबटने के लिए भी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि पुलिस पब्लिक की मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय नागरिकों के योग्य सुझाव पर अमल करने की सलाह दी। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर स्थानीय नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया गया है।

बता दें कि जोन 6 के डीसीपी हेमराज सिंग राजपूत के निर्देश पर एसीपी सुहास हेमाडे और सीनियर पीआई केदारी कृष्ण पवार के मार्गदर्शन वाशीनाका परिसर के करीब 5 से 7 किलोमीटर में रोड मार्च का जोरदार प्रदर्शन किया था। इस मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा पीआई रविंद्र मोहिते, एपीआई शत्रुधन पाटील, पीएसआई मिलिंद खैरनार, हवालदार अनिल करांडे और चंद्रकांत खैरे आदि मौजूद थे।

Tegs: #Police-public-meeting-concluded-in-mukund-nagar

 111 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *