क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता-विधायक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सड़को में अब साफ सफाई के लिए रहिवासियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए 5 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से मैकेनिक रोड स्वीपिंग झाड़ू मशीन खरीदी गई है। उक्त मशीन प्रतिदिन 30 किलोमीटर तक सड़क की साफ सफाई करेगी। प्रतिदिन दस से 12 घंटे तक काम करने वाली यह मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने डीएमएफटी मद से 5 करोड़ 24 लाख रूपये की सेल्फ प्रोपेल्ड रोड स्वीपिंग मशीन का 16 मार्च को ऑनलाइन उद्घाटन कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह कहा कि बेरमो का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मजदूर नेता गिरजाशंकर पांडेय सहित छेदी नोनिया, कृष्ण कुमार चांडक, शिवनंदन चौहान, सचिन्दर सिह, परवेज अख्तर ने 16 मार्च को स्वीपिग मशीन को हरी झंडी दिखाकर बीएडके एसओ ईएंडएम जी मोहंती, ढोरी एसओपी प्रतुल कुमार, ढोरी एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद को सौपा।
उद्घाटन के अवसर पर फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने बताया कि यह मशीन बहुत ही कारगर साबित होगी। यह जीपीएस कैमरे से लैस आधुनिक मशीन है जो 10 से 12 घंटे रोजाना काम कर सकती है। उन्होंने बताया कि एक ऑपरेटर और एक सहयोगी की मदद से इस मशीन को चलाया जा सकता है।
मशीन की खासियत यह है कि 80 कामगार जितनी सफाई करते हैं उतना यह मशीन एक बार में अकेले करेगी। इसे एक ऑपरेटर और हेल्पर की मदद से ऑपरेट किया जा सकेगा। कहा कि यह मशीन शहर के मेन सड़कों की साफ-सफाई करेगी। जबकि गलियों व अन्य जगहों की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद् के कर्मचारियों पर होगी।
मौके पर मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय व नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि विधायक कुमार जयमंगल सिंह के सहयोग से फुसरो शहर को साफ सुथरा शहर बनाया जा रहा है। कहा कि फुसरो शहर की गिनती साफ-सुथरे शहरों में होती है।
मौके पर इंजीनियर वीरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार सहित कांग्रेसी नेता केदार सिंह, भास्कर सिंह, अरूण सिंह, शक्ति सिंह, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, महेश महतो, विजय कुमार, अभिषेक सिंह, हरेंद्र कुमार, राजीव कुमार सिंह, नारायण शर्मा, दिलीप सिंह, कामोद चौहान आदि उपस्थित थे।
122 total views, 2 views today