रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की अध्यक्षता में 16 मार्च को पोस्ट एमडीए हेतु तृतीय प्रखंड समन्वय समिति की बैठक किया गया।
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार ने बताया कि इस वर्ष एमडीए 2024 के तहत प्रखंड क्षेत्र के लगभग पंचानवे हजार रहिवासियों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल का एकल खुराक खिलाया गया। दवा खिलाने के उपरांत पैतालीस जनों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि प्रतिकूल प्रभाव वाले रहिवासियों को लाइन लिस्टिंग कर इसकी सूचना जिला भीबीडी पदाधिकारी बोकारो को दे दिया गया है। बैठक में बीपीएम बंकिम महतो, एमटीएस शैलेश ठाकुर, एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन, संतोष महतो, बाल विकास परियोजना कार्यालय के पर्यवेक्षिका संयुक्ता देवी, आरजू प्रवीण, शिक्षा विभाग से अम्बुज महतो आदि उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today