जेबीकेएसएस अध्यक्ष ने किया कसमार एवं पेटरवार प्रखंड का सघन चुनावी दौरा

दिल्ली जाने का मौका मिला तो केंद्रीय प्रतिष्ठानों से हक़ अधिकार दिलायेंगे-जयराम

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) अध्यक्ष जयराम महतो ने 15 मार्च को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बोकारो जिला के हद कसमार एवं पेटरवार प्रखंड का सघन दौरा किया।

इस दौरान जेबीकेएसएस केंद्रीय अध्यक्ष गांव-गांव जाकर रहिवासियों से आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा। जानकारी के अनुसार जेबीकेएसएस अध्यक्ष महतो पेटरवार प्रखंड के हद में चरगी, कोह, जाराडीह, सदमा, टकाहा समेत कसमार प्रखंड के हद में बरईकला, चैनपुर, रानीटांड़, मधुकरपुर, मंजूरा आदि गांवों गये।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अबतक गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से जितने सांसद बने सबने क्षेत्र की समस्याओं को दिल्ली में नहीं रख पाये। सब के सब गुंगे, बहरे बनकर सरकार एवं कंपनियों का दलाली करते रहे।

आज भी गांव, ग़रीब व विस्थापितों की समस्याएं जस की तस बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो केंद्र सरकार की सीसीएल, डीवीसी, बीएसएल जैसे प्रतिष्ठानों से विस्थापितों को मिलने वाले हक अधिकार को लड़कर दिलायेंगे।

मौके पर जेबीकेएसएस के गोमियां विधानसभा पर्यवेक्षक सह प्रभारी अमरलाल महतो, केंद्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर महतो, संगठन महामंत्री सुखदेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, पिंटू महतो, सृष्ठिधर महतो, अंशुधन महतो, नंदकिशोर महतो आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *