विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। इनदिनों शरारती तत्वों की कारस्तानी से खासे परेशान गोमियां क्षेत्र के भू-स्वामी (जमीन मालिक)। भू-स्वामी के अनुसार उन्हें परेशान करने के लिए शरारती तत्वों द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पड़रिया रहिवासी अनु गोप द्वारा अपनी पुस्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उक्त जमीन को बरसात की पानी से बचाने के लिए वे अपने निजी खर्च से नाला निर्माण का काम करवा रहे हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व नाले के बाउंड्री को तोड़ दे रहे हैं। कभी वहां रखी ईंटो को गिराकर नुकसान कर रहे हैं।
उक्त जमीन मालिक के अनुसार उनकी जमीन के आगे घर गैरमजरूवा जमीन थी। उस जमीन को भी उन्होंने छोड़ दिया। उसके बावजूद लगातार परेशान किया जा रहा है। बताया गया कि बीती रात गोमियां स्थित पानी टंकी से पानी निकलने के कारण उक्त जमीन में पानी भर गया। ऐसे में उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत गोमियां थाना में की है।
ज्ञात हो कि, गोमियां और पलिहारी पंचायत में पीने के पानी की समस्या वर्षों पुरानी है। गर्मी के दिनों में यह समस्या विकराल हो जाती है। ऐसे में पानी का बहना सवालिया निशान उठाता है। इस संबंध में पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से फोन पर संपर्क करने पर किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया।
415 total views, 2 views today