एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना में स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित मनेजर साहब नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन 14 मार्च को आधी रोटी पूरा चाँद नाटक का मंचन किया गया। उक्त जानकारी कलाकार साझा संघ के सचिव एवं चर्चित टीवी कलाकार व् रंगकर्मी मनीष महीवाल ने दी।
महीवाल ने बताया कि द आर्ट मेकर पटना एक सांस्कृतिक संस्था विगत 11 वर्षों से बिहार एवं बिहार के बाहर कला के क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कला संस्कृति भारत सरकार द्वारा प्रायोजित मनेजर साहब की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य मंच पर रणधीर कुमार द्वारा निर्देशित रसीदी टिकट, अमृता इमरोज़, दस्तावेज़, मैं तुम्हे फिर मिलूगी, प्रतिनिधि कविताएँ एवं खतो का सफरनामा पर आधारित नाटक आधी रोटी पूरा चाँद नाटक का मंचन किया गया।
उक्त नाटक राग पटना द्वारा 14 मार्च को पटना के राजेंद्र नगर में स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित किया गया। नाटक के मुख्य कलाकार अंजलि शर्मा एवं आदिल रशीद ने उक्त नाटक को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर द आर्ट मेकर के संरक्षक मनीषा सिन्हा, रंग निर्देशक संजय उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
महीवाल ने बताया कि इस अवसर पर मंच पर नाटक शुरू होने के पूर्व प्रेमचंद रंगशाला के प्रांगण में संध्या 5:30 बजे विलफ्रेड ओवेन कविता पर आधारित नुक्कड़ नाटक स्ट्रेंज मीटिंग का मंचन किया गया। जिसका डिजाइन एवं निर्देशन विक्रांत चौहान का था।
129 total views, 2 views today