एडवांस क्लब द्वारा कमल नयन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट

मोदी सरकार ने दिया खेल व् खिलाड़ियों को सम्मान-अमित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सेक्टर नौ स्थित पटेल चौक में बीते 13 मार्च को एडवांस क्लब द्वारा एक दिवसीय कमल नयन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का समापन देर रात किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल में धनबाद रेलवे टीम ने एडवांस टीम बोकारो को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट का विजेता बना। बोकारो की टीम टूर्नामेंट की उप विजेता बना।

जानकारी के अनुसार आयोजित एकदिवसीय कमल नयन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में धनबाद-बोकारो के कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया। धनबाद रेलवे और बोकारो की एडवांस क्लब की टीम अन्य टीमों को हराकर फ़ाइनल में पहुंची। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुमार अमित ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफ़ी देकर पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर और सेटर का पुरस्कार धनबाद रेलवे टीम के पंकज सिंह और छोटु कुमार को मिला। वहीं बेस्ट अटैकर का पुरस्कार बोकारो एडवांस टीम के गोलू सिंह को दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा नेता कुमार अमित ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल को सम्मान एवं खिलाड़ियों को पहचान दी है। इस सरकार ने खेल एवं खिलाड़ियो के विकास के लिए अनेक पहल किए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप ओलम्पिक और कॉमनवेल्थ गेम में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक और उल्लेखनीय सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि बोकारो में भी सरकार द्वारा खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाए तो यहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सकते हैं।

इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक रविशंकर, विकास, ओमप्रकाश, नरेश प्रसाद, अमित गिरी, यशवंत सिंह, कुलदीप महतो, गोरांग पातर, कुंदन गुप्ता, मनीष पांडेय, ब्रज दुबे, लाल बाबू, रणधीर, गोलू, आयूष, आदर्श, सागर, अशोक महली आदि के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रसंशक उपस्थित थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *