मुंबई। यलोगेट पुलिस ने मोबाइल चुराने वाले नाबालिक बच्चों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार बच्चों को पकड़ा। उन्हें डोंगरी के बाल सुधार गृह में रखा गया है। पुलिस ने उनके पास से 30 मोबाइल बरामद किया है। बच्चों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे मुंबई से महंगा मोबाइल चुरा कर नेपाल में बेचते थे। यलोगेट पुलिस ने भाऊचा धक्का इलाके में मोबाइल चोरी करते हुए एक बच्चों को पकड़ा। उससे पूछताछ कर तीन और बच्चे पकड़े गए। उनके पास से 30 मोबाइल बरामद किया गया।
झारखंड के मूल रूप से रहने वाले बच्चों को काम के बहाने मुंबई में लाया गया था। 12 से 17 साल के बच्चे सीएसटी, चर्चगेट, हाजी अली, सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मेरी चर्च सहित भीड़ वाले इलाके में जाते थे और मोबाइल चोरी करते थे। पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि वे एक ऐसे गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो उनसे मोबाइल चोरी करवाता था। चोरी के मोबाइल को नेपाल में बेचा जाता था।
338 total views, 2 views today