जेबीकेएसएस समर्थित झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा कार्यालय का उद्घघाटन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) समर्थित नई पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा कार्यालय का उद्घाटन 13 मार्च को बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर के पुराना वीडिओ ऑफिस के समीप किया गया। कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा गिरीडीह लोकसभा प्रभारी कमलेश महतो ने किया।

इस अवसर पर महतो ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेबीकेएसएस और जेएलकेएम द्वारा झारखंड के कई लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिया जायेगा। उन सभी सीटों पर चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओ द्वारा अपने खर्च पर कार्यालय खोला जा रहा है। इसी क्रम में आज फुसरो में भी सभी कार्यकर्ताओ के सहयोग से कार्यालय खोला गया है।

महतो ने कहा कि यहां कार्यालय खुलने से क्षेत्र के रहिवासी सीधे अपनी समस्याओं को कार्यकर्त्ता तक और उसके बाद केंद्रिय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो तक पहुंचा सकेंगे। उन समस्याओं पर त्वरित काम कर उनका समाधान हो सकेगा।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय प्रवक्ता सह गिरीडीह लोकसभा पर्यवेक्षक राजू महतो, संस्थापक सदस्य कुणाल कुमार, फुसरो नगर अध्यक्ष निर्मल महतो, नगर उपाध्यक्ष राजू नायक, चितरंजन कुमार, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष भानु प्रताप महतो, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के दशरथ महतो, राज कुमार गिरि, विशाल मंडल, टेकलाल महतो, रामेश्वर सोरेन, जीतू रजवार, पवन कपरदार, महावीर महतो, अमित कुमार, प्रदीप केवट, प्रीतम कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार, मिथलेश महतो, राहुल कुमार, सचिन कुमार तूरी, मोहन महतो सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

 132 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *