कामगारों के लिए वैकल्पिक मार्ग दे वाशरी प्रबंधन अन्यथा आंदोलन-रामबिलास रजवार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी तथा आसपास इनदिनों अजब दृश्य के कारण ड्यूटी कर्मी सहित आम राहगीर परेशान है। यह दृश्य कथारा वाशरी से असनापानी एमआरएस कॉलोनी तक देखा जा रहा है, जहां ट्रक चालकों की मनमानी रहिवासियों का सर चढ़कर बोल रहा है।
जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी के कांटा घर से लेकर वाशरी गेट तक सेल ट्रक को सड़क के दोनों तरफ खड़ा रखने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में युसीडब्ल्यूयू कथारा वाशरी शाखा सचिव रामविलास रजवार ने 13 मार्च को बताया कि कांटा घर कथारा वाशरी, रेलवे काॅलोनी और असनापानी आने जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर ट्रकों को खड़ा कर मार्ग को पुरी तरह अवरुद्ध कर दिया जाता है। जिस कारण इस मार्ग से परियोजना में कार्य करने वाले कामगारों को ड्यूटी आने-जाने में काफी कठिनियां होती है।
रजवार ने बताया कि उक्त मार्ग पर आने-जाने वाले रास्ते पर ही ट्रक जैसे तैसे खड़ा कर दिया जाता है, जिससे ड्यूटी आने जाने वाले कर्मचारियों के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। क्योंकि कामगारों को सुबह-सुबह ड्यूटी समय पर हाजिरी बनवाने की जल्दीबाजी रहता है।
कथारा वाशरी प्रबंधन से यूसीडब्ल्यूयू शाखा सचिव रामविलास रजवार ने कहा कि ड्यूटी आने-जाने वाले रास्ते को सुरक्षा प्रहरी द्वारा खाली रखें, ताकि किसी तरह की जान माल की क्षति ना हो। उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि अगर इसी तरह प्रबंधन द्वारा कोई विधि व्यवस्था ड्यूटी कर्मियों को नहीं दिया गया तो हमारा यूनियन आंदोलन के लिए मजबूर होगा। उन्होंने वाशरी कर्मियों के लिए प्रबंधन से वैकल्पिक मार्ग देने की मांग की है, जिससे कामगार सुरक्षित आवाजाही कर सके।
163 total views, 2 views today