एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। नागरिक सुविधा के बजाय केवल पैसा वसूली विभाग बनकर रह गया है बिहार में विद्युत विभाग। पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने से हुई अधिवक्ता की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के समस्तीपुर जिला संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 13 मार्च को कहा कि निजी क्षेत्र को सौंपने के बाद विद्युत व्यवस्था और अधिक चरमरा गया है।
उन्होंने कहा कि विभाग सिर्फ पैसा वसूल करने वाला विभाग बनकर रह गया है। समस्तीपुर में भी जगह-जगह स्पार्क करता ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर, जर्जर तार, पोल, हैंडल, स्वीच, लत्तीदार पौधे से घिरा ट्रांसफार्मर घटना को निमंत्रण करता दिख रहा है। शिकायत के बाबजूद विभाग कार्य करने को तत्पर नहीं है।
माले नेता सिंह ने तमाम ओभर लोडेड एवं जर्जर ट्रांसफार्मर, जर्जर तार, पोल, हैंडल, स्वीच, नंगा तार के जगह कवर्ड तार लगाकर नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करने एवं नियमित रूप विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है।
माले नेता ने मृतक वकील के आश्रित को 20 लाख रुपये मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी एवं घायल वकीलों को सरकारी स्तर पर बेहतर ईलाज व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।
68 total views, 1 views today