अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर ल्र्कि के बेको पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निखत परवीन की सात साल की बेटी ने रमजान के इस पाक महीने में अपने आस्था को देखते हुए अपनी रोजे की शुरुआत की।
जानकारी के अनुसार नन्हीं बच्ची सात वर्षीय जोया इरम ने रमजान का पहला रोजा रखी है। वह रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करने की बात कहती है। जोया के अबु इस्तियाक अंसारी ने बताया कि बहुत कोशिश किया कि अभी छोटी है। बड़ी होगी तब रोजा रखना। अभी परेशानी होगी लेकिन, बच्चे ने अपनी जिद और आस्था से रोजा रखा है। पाक माह रमजान के पहले दिन 12 मार्च को जोया दिन भर भूखे-प्यासे रही और शाम को पूरे परिवार के साथ अल्लाह की इबादत करने के बाद रोजा खोली।
बताया जाता है कि जोया ने अल्लाह से दुआ मांगी कि उसे पढ़ने-लिखने में जेहन दे और नेक बनाए। साथ ही मुल्क मे अमन व शांति कायम होने की भी दुआ मांगी। जोया ने कहा कि रोजा का मकसद है कि मेरा अल्लाह मुझसे राजी हो। साथ ही कहा कि आगे भी रमजान पर रोजा रखने वाली इबादत करने का प्रयास करूंगी।
613 total views, 1 views today