एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन हमेशा जरूरतमंदों और समस्या ग्रस्त रहिवासियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उसी को जारी रखते हुए बीते 11 मार्च की संध्या फुसरो बाजार स्थित वी मार्ट के समीप रहने वाली एक वृद्ध महिला को एक सोलर लैंप सौंपा गया। वृद्ध को क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. अग्रवाल द्वारा सोलर लैंप सौंपा गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि ढोरी क्षेत्र वृद्धों को चिकित्सा सहायता और खाद्यान्न भी प्रदान कर रहा है। कहा कि महिला को सोलर लैंप मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ने हमें बहुत संतुष्टि दी है। कहा कि सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र का इस तरह का छोटा सा प्रयास सद्भावना पैदा करने में बहुत मदद करता है।
इस अवसर पर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतुल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एरिया सिक्युरिटी आफिसर सीताराम उड़के, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव आदि उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today