गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गाँधी आश्रम स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में 12 मार्च को सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दर्जनों छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया।
जानकारी के अनुसार साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित मैथ ओलंपियाड में भाग लेने वाले बच्चों के बीच आर एस मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अविनाश कुमार द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया।
मौके पर सबसे पहले ट्रस्ट के सचिव ने सभी बच्चों को आशीर्वाद व् शुभकामनाएं दी।
साथ हीं कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रतियोगिताओं में भाग लेना बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि करती है। उन्होंने बताया कि उक्त सर्टिफिकेट आगे चल कर बच्चों को कहीं न कहीं ज़रूर मदद करेगा। उन्होंने बच्चों को आगामी 14 मार्च से शुरू होने वाले वार्षिक परीक्षा के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया।
इस अवसर पर अविका, स्मृति, अनोखी, आयुष, मुस्कान, आदित्य, प्रणव, आर्यन, अनामिका, हर्ष, आर्यन, करीना, आराधना, प्रियान, अमन, निशांत, चंदन, सोनाक्षी, शालिनी, ऋषभ, आशुतोष तथा अनुष्का को सर्टिफिकेट दिया गया। वही कक्षा तीसरी से आयुषी प्रिया तथा ऋतिक्षा गोदारा को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। मौके पर ऋतिक्षा के पिता भी मौजूद थे। उन्होंने पुत्री के इस उपलब्धि पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करने की बात कही।
388 total views, 2 views today