मस्जिदों में तराबीह की नमाज, शहरी इफ्तार के लिए जुटे हैं रोजेदार-हाफिज शेर मोहम्मद
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। पाक माह – ए – रमजान आगामी 13 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके लिए रोजेदार तैयारी शुरु कर दिए हैं। रोजा की शहरी ईफतार के समानों की व्यवस्था करने में जुटे हैं। मस्जिदों को सजाया संवारा जा रहा है। मस्जिदों में नमाज इबादत तिलावत की खाश इंतजामात किए जा रहे हैं।
इस संबंध में हाफिज शेर मोहम्मद ने 11 मार्च को बताया कि मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में मुकद्दस माह रमजान को लेकर मुस्लिम परिवारों में हर्ष देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पाक माह ए रमजान मे रोजेदार पूरे एक माह तक रोजा रखकर कुरआन की तिलावत, मस्जिदों में तराबीह की नमाज पढ़ते हैं। भोर के समय तीन चार बजे के बीच रोजेदार शहरी और शाम के समय इफ्तार करते हैं।
हाफिज शेर मोहम्मद ने बताया कि शहरी और इफ्तार के लिए ब्रेड, मक्खन, खजूर, चिप्स, सूजी, गरी, छोहारा, किसमिस, तलमखाना आदि सामानों की खरीदारी करने के लिए दो दिन पहले से ही रोजेदार व्यवस्था करने में जूटे हैं।
189 total views, 2 views today