युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। निर्माता निर्देशक सत्येंद्र तिवारी की आगामी भोजपुरी फिल्म मेरे हमसफर का पोस्ट प्रोडक्शन समाप्ति पर है।
जानकारी के अनुसार मुंबई स्थित स्टूडियो में तेजी के साथ फिल्म को पूर्ण किया जा रहा है, ताकि जल्दी से जल्दी फिल्म को प्रदर्शित की जा सके। इसके अतिरिक्त सत्येंद्र तिवारी आगामी फिल्मों की शूटिंग की तैयारी में भी लग चुके हैं। उनकी कई फिल्मों का प्री-प्रोडक्शन भी किया जा रहा है।
बताया जाता है कि मेरे हमसफर एक पारिवारिक और मनोरंजन से परिपूर्ण फिल्म है। चूंकि, अभी विशेष तौर पर भोजपुरी टीवी चैनल्स को ध्यान में रखकर फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इसी के तहत ही सत्येंद्र तिवारी ने भी टीवी चैनल्स और दर्शकों को ध्यान में रखकर ही भोजपुरी फिल्म मेरे हमसफर का निर्माण किया है। जो दर्शकों को पसंद आएगी।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पांडेय, सोनालिका प्रसाद, मनीष यादव, अनूप अरोड़ा, नीलम पांडेय, जेपी सिंह, विद्या सिंह एवं अन्य हैं। जबकि, निर्माता सत्येंद्र तिवारी, सह निर्माता रमावती तिवारी, निर्देशक सूरज गिरी, गीतकार व् संगीतकार एस कुमार, बिरेंद्र पांडेय, लेखक एवी मोहन, डीओपी प्रमोद पांडेय, एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव, संकलन आलोक सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी व् विवेक थापा, कला निर्देशक राम बाबू ठाकुर, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, मेक अप आर्टिस्ट प्रकाश चंद्र, डिजाइनर प्रशांत हैं।
110 total views, 2 views today