स्थानीय प्रबंधन की उदासीनता मजदूरों के शोषण का कारण-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आउटसोर्सिंग द्वारा ठेका कार्यों में नियोजन सहित अन्य मुद्दों पर सहमति के बाद वादा खिलाफी को लेकर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने आगामी 13 मार्च को कोलियरी का चक्का जाम करने की घोषणा की है।
उक्त जानकारी देते हुए राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 10 मार्च को बताया कि बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी मे आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग (बीएलए) द्वारा कोयला का उत्पादन किया जा रहा है। उक्त कंपनी के पास ना तो पर्याप्त मात्रा में मशीन है, ना ही ड्रिल, डोजर, ग्रेडर की व्यवस्था है।
जल छिड़काव हेतु सारे नियमों की धज्जियां उड़ाया जा रहा है। आउटसोर्स में कार्यरत मजदूर के सुविधा के लिए ना तो रेस्ट शेल्टर की व्यवस्था है, ना ही जलपान गृह उपलब्ध है। बताया कि उक्त ठेका कंपनी में मजदूरों का शोषण लगातार जारी है।
सिंह ने बताया कि पूर्व में आउटसोर्स में कार्यरत मजदूरों से 12 से 16 घंटे का कार्य लिया गया है। भुगतान भी पूरे पैसा का नहीं किया गया है। उत्पादन में कंपनी के मशीनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिससे कंपनी के ऊपर अतिरिक्त बोझ पर रहा है। उन्होंने बताया कि मजदूरों के हो रहे शोषण के खिलाफ प्रबंधन को पत्राचार कर आगाह किया गया था, लेकिन प्रबंधन द्वारा उसे नजर अंदाज किया गया।
परिणाम स्वरूप प्रबंधन को प्रेषित पत्र के आलोक में आगामी 13 मार्च से कथारा कोलियरी मे कोयला का डिस्पैच को पूर्ण रूप से ठप किया जाएगा। प्रबंधन को प्रेषित पत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा शाखा सचिव इस्लाम अंसारी ने संयुक्त हस्ताक्षर कर प्रेषित की है।
पत्र की प्रति बेरमो विधायक सह यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह, महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र व स्थानीय थाना प्रभारी को प्रेषित किया गया है। पत्र में दर्शाया गया है कि चक्का जाम आंदोलन में औद्योगिक अशांति की जवाबदेही स्थानीय प्रबंधन की होगी।
83 total views, 1 views today