राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट बैरेक में 10 मार्च को फोर्स का 55वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीवीसी बोकारो थर्मल के परियोजना प्रमुख उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत बलिदान स्मारक पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात जवानों ने सलामी देते हुए परेड प्रस्तुत किया। परेड का नेतृत्व उप निरीक्षक रहीम अंसारी, कपिल बैरा, एन के सिंह तथा प्लाटून कमांडर सुभाष कर रहे थे। यहां मुख्य अतिथि को सीआईएसएफ उप समादेष्टा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीवीसी बोकारो थर्मल के वरिष्ठ महाप्रबंधक एस एन प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सीआईएसएफ की स्थापना जिस उद्देश्य से किया गया था, उसे पूरा कर रहा है। मौके पर डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, आर आर सिन्हा, बिहारी चौधरी, सूरज तिवारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।
वही सीआईएसएफ की ओर से निरिक्षक अनिल कुमार, प्रशांत कुमार प्रसून, उप निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सुरेश यादव, ए के तिवारी, बच्चु सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, एस के चौरसिया, संदीप कुमार, आशीष धर, लघुत्तम्, आरक्षक अभिनित कुमार, राकेश परीदा, डी सतीश, सी राहुल एम, आर मणिकंदन, प्रकाश एम, कार्तिक ए, सी एस चंदरा, योगेंद्र, लाल बाबू पांडेय आदि उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today