ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व् आसपास के हलकों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर, बड़ा चौक मंदिर, घरवाटांड, चांपी, सरहचीया सहित आस पास के शिव मंदिरो मे शिवरात्रि को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई।
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर 9 मार्च को शाम होते ही शिव भक्तों ने शिव जी की बारात निकाली। इस अवसर पर भक्तजन डीजे की धुन पर खूब थिरके।
बताते चले कि पौराणिक कथा के अनुसार इस दिवस को भगवान शिव व् माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इसी उपलक्ष में भक्त आज भी शिवरात्रि धूमधाम से मनाते है। क्षेत्र के रहिवासियों की मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन जो भी सच्चे मन में वरदान या मनोकामना रहती है वो पूरा होता है। इसी क्रम मे पहाड़ी शिव मंदिर मंदिर मे भगवान शिव माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजीव कुमार पांडेय ने पुरे विधि विधान पूर्वक पूजा कराया। वहीं चौबीस घंटे का भजन कीर्तन किया गया। श्रद्धालु वीरेंद्र प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, विनय कुमार सिन्हा, राम कृष्ण गुप्ता, सुजय आनंद, राजेश कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, रीतेश सिंह, उदय सिंह, अनील कुमार, पंकज पाठक, संतोष श्रीवास्तव, संतोष कटरियार, उज्ज्वल सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
75 total views, 3 views today