फुफेरा भाई ही निकला अपहृत का अपहरणकर्ता
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर किचनी निवासी दुलारचंद साह के 7 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार को वैशाली पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है। अपहरणकर्ता कोई और नहीं बल्कि आदित्य का फुफेरा भाई निकला।
ज्ञात हो कि बीते 6 मार्च की शाम घर के पास ही भोज खाने के क्रम में आदित्य की अपहरण करने की घटना हुई थी। जिसकी गुमसुदगी की सूचना देसरी थाने में 7 मार्च को दर्ज की गई। आरक्षी अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने अपह्रत बालक को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने 6 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपह्रत 7 वर्षीय बालक आदित्य कुमार को बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया है।
इस उपलब्धि को लेकर 9 मार्च को वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे को फुफेरा भाई ने ही पांच लाख रुपए के लिए अपहरण किया था।
गिरफ्तार आरोपी राजापाकड़ थाना के जाफर पट्टी निवासी कैलाश साह के पुत्र दिनानाथ कुमार उर्फ दिनू, जगदीश साह के पुत्र जय प्रकाश उर्फ मूसा, स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार के पुत्र सौरभ कुमार, स्वर्गीय धर्मदेव साह के पुत्र रूपेश कुमार, हरेश साह के पुत्र राजेश कुमार एवं दीपक साह की पत्नी रेखा देवी बताया गया है।
371 total views, 2 views today