एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा तथा बांध पंचायत में बीते 5 मार्च को आयोजित दो दिवसीय जल जीवन मिशन प्रशिक्षण शिविर 6 मार्च को संपन्न हो गया। शिविर में कथारा तथा बांध पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जल सहिया व् वाटसन कमिटी सदस्यगण शामिल थे।
आयोजित शिविर में बाँध पंचायत और कथारा पंचायत के सभी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में जलापूर्ति तथा जलकर वसूली को लेकर हो रहे परेशानियों को रखा।
इस अवसर पर गोमियां ब्लॉक के अनीरुध कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर गायत्री कॉलोनी तथा डीएवी जूनियर विंग के समीप राज्य सरकार द्वारा संचालित फिल्टर हाउस में जल की शुद्धता तथा जलापूर्ति व् सप्लाई आदि की जानकारी सदस्यों को दी गयी। यहां बताया गया कि किस प्रकार नदी से जल की आपूर्ति फिल्टर हाउस के टैंक में संरक्षित किया जाता है।
यहां बड़े बड़े मशीनों की सहायता से दूषित जल को रसायनिक सामग्री द्वारा शुद्ध किया जाता है तथा किस प्रकार शुद्ध जल को कस्वाई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि जल हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है। यह मनुष्य तथा जीव जंतुओं के स्वास्थ्य को सीधे तौर से प्रभावित करता है।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पानी का कनेक्शन के साथ पानी की पूरी व्यवस्था करना निश्चित किया गया है। जलापूर्ति को लेकर उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन 55 लीटर पानी मिलना चाहिए। कुमार ने बताया कि जहां से हमारा पानी का बोरिंग होना है, वहां पानी की मात्रा कम से कम 30 वर्ष तक चले।
मौके पर कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, दुलारी देवी, बांध पंचायत के उप मुखिया चंद्रदेव यादव, वार्ड सदस्य आशा देवी, राजेश पांडेय, रीता देवी, वीरेंद्र पांडेय, रोजी लुईस, राजकुमार, गुलटन यादव, जल सहिया गुलिस्ता कमाल, पूनम देवी, सुमन देवी, नैना देवी, लीला देवी, चमेली देवी, सुधा देवी, अनीता देवी, गीत देवी, वाटसन कमिटी सदस्य सह क्षेत्र के समाजसेवी मणिलाल सिंह आदि उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today