राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) की एक बैठक 5 मार्च को बोकारो थर्मल स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया। उक्त बैठक झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति बेरमो प्रखंड समिति के गठन को लेकर आयोजित की गयी थी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी हाल में गिरिडीह लोक सभा का चुनाव जीतना है। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हमलोग अब तक दूसरो को जिताने का काम करते रहे है। इसका खामियाजा यहां के स्थानीय खतियानी रहिवासियों को भुगतना पड़ा हैं। कहा गया कि नेताओं ने आज तक केवल यहां के आम जनता को वोट बैंक बना कर झारखंड को लूटने का काम किया है।
वक्ताओं द्वारा कहा गया कि झारखंड अलग हुए 24 वर्ष हो गया, लेकिन झारखंड के स्थानीय मूल रहिवासियों की जन समस्याओं की बातों को सदन में रखने का काम नहीं किया गया। इसी का खमियाजा हैं की यहां के रहिवासी रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन करने को मजबूर हैं। कहा गया कि अगर जेबीकेएसएस पार्टी सदन में जाती है तो खतियानीयो को रोजगार करने के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
अबकी बार शिक्षित युवाओं की सरकार होगी। हमारा नेता अगर लोकसभा जीत कर संसद में पहुंचते हैं तो यहां के मुलवासियों की बातो को मुखर होकर रखने का काम करेंगे। कहा गया कि जो भी जिम्मेवारी हम सभी को मिलता है, हमे उस पर खरा उतरकर काम करना होगा। हर हाल में जेबीकेएसएस प्रमुख टाईगर जयराम महतो को दिल्ली पहुंचाना है।
इस अवसर पर जेबीकेएसएस बेरमो प्रखंड समिति का अध्यक्ष भानू प्रताप महतो, उपाध्यक्ष कपिलदेव महतो, अबू तालीब, दिनेश कुमार राम, सचिव महेश रजक, धनेश्वर तुरी, नकुल महतो, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार महतो, संगठन सचिव नदीम अंसारी, उमेश राम, सोशल मीडिया प्रभारी सचिन कुमार तुरी, नरेश कुमार महतो को बनाया गया।
मौके पर अरुण कुमार, अबू तालिब, धनेश्वर तुरी, नीलकंठ महतो, शशि महतो, हिरामन महतो, नकुल महतो, सुनील कुमार आदि जेबीकेएसएस समर्थक उपस्थित थे।
110 total views, 2 views today