एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित महालक्ष्मी कंपलेक्स में 4 मार्च को ए टू जेड सिक्योरिटी सिस्टम का उद्घाटन फुसरो व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर.उनेश और व्यवसायी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के प्रोपराइटर रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उक्त प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर आसिफ खान ने बताया कि आज घर हो या व्यवसायिक प्रतिष्ठान सभी जगहों पर सुरक्षा जरूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने ए टू जेड सिक्योरिटी सिस्टम दुकान खोलने का निर्णय लिया है। खान ने बताया कि उनके यहां हर प्रकार का सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध है।
जिससे बेहतरीन सर्विस भी दिया जाएगा। बताया कि सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी, अलार्म के अलावा कई तरह के उपकरण यहां मौजूद है। कहा कि 15 सौ रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक का सीसीटीवी कैमरा यहां उपलब्ध है।
आर.उनेश तथा पिंटू सिंह ने कहा कि यह फुसरो बाजार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दुकान है। कहा कि प्रत्येक दुकानदार को अपने दुकान की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए। यहां कम लागत में उत्तम किस्म का सीसीटीवी कैमरा मौजूद है।
109 total views, 1 views today